Google को टक्कर देने आ रहा नया Wikipedia इंजन, जानें क्या है खासियत? -->

Google को टक्कर देने आ रहा नया Wikipedia इंजन, जानें क्या है खासियत?

Google को टक्कर देने आ रहा नया Wikipedia इंजन, जानें क्या है खासियत?

Feb 22, 2016, 07:26 IST जनसत्ता

Google Search को टक्कर देने के लिए 'Wikipedia' अपना Knowledge Engine लेकर आ रहा है। इंटरनेट सर्च की दुनिया में फिलहाल गूगल ही की ज्ञान का भंडार है लेकिन अब इसको टक्कर देने के लिए विकिपीडिया आगे आ रहा है। यह सर्च इंजन विकिपीडिया और उससे जुड़ी वेबसाइट्स से संबंधित वेबसाइटों पर मौजूद सामग्री को खोजने की सुविधा देगा।

विकिपीडिया नॉलेज इंजन की सबसे खास बात ये है कि यह एड फ्री सर्च इंजन होगा। इसमें यूजर एक ही क्लिक पर सामग्री का सोर्स खोजने के साथ ही सोशल साइट पर उसे दोस्तों से शेयर भी कर सकेंगे।

गूगल के अलावा विकिपीडिया का यह सर्च इंजन 'Microsoft Bing' को भी टक्कर देगा।

अमरीका के जॉन एस और जेम्स एल नाइट फाउंडेशन ने नए सर्च इंजन को बनाने के लिए विकिमीडिया फाउंडेशन को 2.5 लाख डॉलर आर्थिक मदद की है।

अमरीका के जॉन एस और जेम्स एल नाइट फाउंडेशन ने नए सर्च इंजन को बनाने के लिए विकिमीडिया फाउंडेशन को 2.5 लाख डॉलर (लगभग 1.7 करोड़ रूपए) की आर्थिक मदद उपलब्ध कराई है।

विकिपीडिया के अनुसार नॉलेज इंजन के लिए यूजर की प्राइवेसी सबसे ज्यादा मायने रखने वाली होगी।

इतना ही नहीं, नॉलेज इंजन को विज्ञापनमुक्त सेवा रखने पर विचार किया जा रहा है। इस पर कोई भी सामग्री विज्ञापन नहीं, बल्कि वेबसाइट की लोकप्रियता और विश्वसनीयता के आधार पर दर्शाई जाएगी।


Print

Hi...! Readers ..! also following topics:

0 comments

Emoticon

 
Join a whatsapp for daily job update Message to JOIN 9016702906